24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : यूपी में कल से नेशनल ताइक्वांडो जिले के आठ खिलाड़ी हुए रवाना

30 दिसंबर व 31 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित आरएन टैगोर सीनियर सेकेंडरी ग्राउंड में सेवेंथ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन होगा.

चाईबासा.बिरसा मुंडा ताइक्वांडो एकेडमी चाईबासा के आठ खिलाड़ी यूपी में आयोजित सातवें नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने शनिवार को कोच विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए. 29 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर रिपोर्टिंग करनी है. 30 दिसंबर व 31 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित आरएन टैगोर सीनियर सेकेंडरी ग्राउंड में सेवेंथ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन होगा. मालूम हो कि झारखंड प्रदेश से इस खेल में हिस्सा लेने 32 खिलाड़ी जा रहे हैं, जिनमें 8 खिलाड़ी चाईबासा से हैं. विजय ने बताया कि ताइक्वांडों की इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे. चाईबासा से खेलने जाने वाले खिलाड़ियों में चुंबरु बिरुवा, राहुल पिंगुवा, सौरव नंदी, सनी लोहरा, आर्यमन रजक, श्रेयस कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

गोप ब्रदर्स एफसी ने बरुसाई टीम को 2-1 से हराया

गुवा. गुवा के हिरजीहाटिंग गांव में शनिवार से कारो कुंज स्थित फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल नाकआउट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पंसस भादो टोप्पो थे. उद्घाटन मैच बरुसाई बनाम गोप ब्रदर्स एफसी के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूट आउट में गोप ब्रदर्स एफसी ने बुरुसाई को 2-1 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. मौके पर अजय लकड़ा, जीवन भेंगरा, सुप्रीत किसान, विजय बुकरू, राज पूर्ति, संदीप लेंका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel