चाईबासा.
आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन द्वारा गुइरा में ट्राइबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर में हुए महाअधिवेशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसमें रामाय पूर्ति को अध्यक्ष, रामसिंह होनहागा को उपाध्यक्ष, चंद्रमोहन बिरुवा को सचिव, कांडेराम बुड़ीउली को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके बाद हरिगुटू के आदिवासी हो समाज महासभा कला भवन में कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया गया. बैठक में जयसिंह कुंटिया को सहसचिव, अनंत सिंकू को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारिणी समिति में प्रताप सिंह बिरुली, रामबली सिंकू, शिवचरण कालुंडिया, भोंज देवगम, मंगल सिंह कुंटिया, रामेश्वर सवैंया, हरीश चंद्र बानरा, सुभाष सिंकू को मनोनयन के आधार पर चयनित किया गया. वहीं सलाहकार समिति में कृष्ण चंद्र बिरुली, सुखलाल पूर्ति व सत्य नारायण बिरुवा को रखा गया. एमके राजेंद्र प्रसाद जोंकों को विधि सलाहकार का कार्यभार सौंपा गया. सचिव चंद्रमोहन बिरुवा एवं सहसचिव जय सिंह कुंटिया को मीडिया एवं संगठन के प्रचार-प्रसार का भी प्रभार सौंपा गया. बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रामाय पूर्ति ने की. बैठक में बालकेश्वर सिंकू, मारकंडे देवगम, गुरुचरण बिरुवा, मोटाय सुंडी, हरिचरण हाइबुरू, किशोर पूर्ति, दिनेश कालुंडिया व तिलक बारी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

