चाईबासा. जमशेदपुर के गोविंद विद्यालय, तामुलिया में आयोजित 25वां सब-जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनिशप में पश्चिमी सिंहभूम जिला की बालिका टीम प्रथम और बालक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इस चैंपियनशिप में पश्चिमी सिंहभूम एसोसिएशन से बालक टीम में अमन महतो, आलोकित मुंडू, सुजल पाट पिंगुवा , अजीत दोंगो, अमर प्रधान, रायसेन मुर्मू , आदित्य हेंब्रम, आर्यन सिंकु, दीपक गोप, मंजिल गोप, सोनू साहू शामिल थे. वहीं कोच में मुस्कान सौरभ एक्का और मैंनेजर में सेले तियु थे. बालिका टीम में मुस्कान कालुंडिया, खुशबू पिंगुवा, तुलसी मेलगांडी, जयंती टूटी, संजीवनी सवैंया, नूतन, राजश्री, प्रिया हेंब्रम, रियाना जरिका, स्नेहा हाइबुरू, सुमित्रा सवैंया शामिल थी. इस टीम में कोच विभा तामसोय थी. इस उपलब्धि पर पश्चिमी सिंहभूम बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष फादर यूजीन एक्का ने बताया कि इस चैंपियनशिप में एसोसिएशन के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चैंपियनशिप 29 से 31 मई तक आयेाजित की गयी थी. विजेता बनकर लौटने पर दोनों टीमों को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप पसारी, सचिव समीर सवैंया, कोषाध्यक्ष विकास दोदराजका, संयुक्त सचिव निशांत सिंह, फादर पुतुमाई राज, फ्रांसिस जेवियर देवगम, विधायक जगत माझी, विवेक सिंह, फादर किशोर लुगुन, जूलियना बाखला, सुरजीत एवं आंचल पसारी ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है