चाईबासा/खरसावां.
चाईबासा के एक होटल में सोमवार को कोल्हान नितिर तुरतुंग की पांचवीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन रेलवे मंत्रालय में वित्त बजट विभाग के निदेशक कामेश्वर तिरिया ने भगवान बिरसा मुंडा, बाबा साहेब आंबेडकर और ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. कामेश्वर तिरिया ने संगठन द्वारा शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार और प्रशिक्षण के क्षेत्र में आदिवासी एवं जरूरतमंद युवाओं को नि:शुल्क मार्गदर्शन देने के कार्यों की सराहना की. साथ ही बेसिक शिक्षा पर जोर दिया. संगठन को अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बना कर जनहित में कार्य करने पर जोर दिया गया.सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक विकास को संगठन की प्राथमिकता : माझीराम जामुदा. केएनटी के संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष माझीराम जामुदा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान संस्था द्वारा 500 से अधिक युवाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण एवं करियर मार्गदर्शन दिया गया. उन्होंने संगठन की उपलब्धियों, चुनौतियों और आगामी रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक विकास को संगठन की प्राथमिकता बताया. महासचिव श्री प्रेम सिंह डांगिल ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न संगठनों के एकता, सहभागिता और आंतरिक समन्वय को सुदृढ़ करने पर बल दिया. संगठन के संरक्षक पूर्व लेबर कमिश्नर ज्ञान सिंह दोराईबुरु ने संगठन की वित्तीय मजबूती पर केंद्रित चर्चा की.भविष्य की चुनौतियों और योजनाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर झारखंड प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रवीण गगराई, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुदादा, महिला कालेज चाईबासा की प्रो. आल्डा, बैंक अधिकारी सुनीता सोय कुंटिया व रघुनाथ बोदरा, प्रधान बिरूवा, चंद्रमोहन बिरुवा, कालीचरण बिरूवा, उत्पल लागुरी, बिरसा सामाड, जोसफ जरीका, शैलैश कंडाईबुरू, ललिता सुंडी, जयसिंह कुंटिया, नंदलाल बांकिरा, जगदीश बिरूली, शैलेन्द्र सुंडी, रघुनंदन बिरूवा, रामचंद्र सोय, गोपाल कृष्ण सोय, प्रधान बिरूवा, नरेंद्र कुदादा, रामचंद्र सोय आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है