गुवा.
गुवा थाना के लिपुंगा गांव स्थित बालमुचू टोला में 24 नवंबर की रात हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वादी चरण बलमुचू के आवेदन पर गुवा थाना में 25 नवंबर को हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसमें लिपुंगा निवासी जंगम बलमुचू (35) को आरोपी बनाया गया था. उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया. जंगम पर सेरगया बलमुचू और मुक्ता बलमुचू की हत्या करने का आरोप है. घटना के बारे में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की वजह चप्पल विवाद था. मृतक की बेटी पर आरोपी की मां ने चप्पल का फीता काटने का आरोप लगाया था. आरोपी की मां ने नया चप्पल खरीदने की बात कही. इस पर दोनों में विवाद बढ़ गया. इस मामले को लेकर रविवार को बैठक हुई. इसमें आरोपी ने खस्सी और तीन हंडी हड़िया जुर्माना के तौर पर देने की मांग की. इसपर दंपती ने असमर्थता जतायी. इसी बात पर आरोपी ने गुस्से में आकर पति-पत्नी की हत्या कर दी. छापामारी व जांच टीम में डीएसपी अजय केरकेट्टा, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बालेश्वर उरांव (बड़ाजामदा ओपी), ललन मंडल, गणेश शंकर गौड़, सीमल हांसदा, सतीश सिंह सहित गुवा थाना के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

