चाईबासा. सदर प्रखंड की लुपुंगुटू पंचायत स्थित बड़ा गुइरा गांव में रविवार को ग्रामसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामसभा अध्यक्ष प्रभारी मुंडा सोंगा सुन्डी ने की. ग्रामीणों ने अवैध रूप से चल रही बड़ागुईरा चूना पत्थर खदान को पूर्ण रूप से बंद करने और खुदाई हुए क्षेत्र में मिट्टी भरवाने का निर्णय लिया गया. बड़ा गुइरा में शराब की अवैध बिक्री व जुआ पर प्रतिबंध लगाया गया. जुआ खेलते हुए या शराब की बिक्री करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा. युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने राज्य सरकार की शराब बिक्री नीति का पुरजोर विरोध किया. मौके पर लुपुंगुटू पंचायत के मुखिया गुलशन सुन्डी, ग्रामसभा सचिव अभिराज सुन्डी, सिद्धेश्वर सुन्डी, ग्राम सभा कार्यकारिणी सदस्य हेलेन सुन्डी, पासिंह सुन्डी, बेंजामिन सुन्डी, आशा सुन्डी, शिलवन्ती सुन्डी, फूलमती सुन्डी, सेमशन सुन्डी, मोहन सुन्डी, डांगुर किशोर सुन्डी, मुचिया सुन्डी, विक्रम सिंह, रामेश लेयांगी, रंजीत सुन्डी, जय किसान सुन्डी व अन्य उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है