प्रतिनिधि, नोवामुंडी.
नोवामुंडी के सरकारी शेडों पर कब्जा करने की सूचना मिलने के बाद शनिवार को बीडीओ व सीओ के साथ ही स्थानीय मुंडा ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि शेड पर कब्जा कर भाड़ा वसूलने वालों पर एफआइआर दर्ज होगी. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शेड पर कई लोगों द्वारा अनावश्यक और बिना किसी पूर्व सूचना के घेराबंदी कर ली गयी है. साथ ही कुछ लोग शेड के बाहर निकालकर भी अपनी दुकानों को लगाया पाया गया. बीडीओ यह देखकर भड़क उठे. उन्होंने ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.बीडीओ के पहुंचने से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया
इसके बाद सरकारी शेडों पर कब्जा जमाए 181 लोगों की सूची तैयार की गयी. सवेरे 10 बजे बाजार में बने सरकारी शेड का औचक निरीक्षण करने बीडीओ के पहुंचने से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. इस अवसर पर सभी शेडों की स्थिति की जानकारी ली गयी. सरकारी शेड में चल रहे दाल भात केंद्र की जर्जर की जर्जर स्थिति को देखकर बीडीओ ने कहा जल्द ही इसको दुरुस्त किया जाएगा. संचालक ने बताया कि टेबल टूटा हुआ है और भवन भी जर्जर है. पानी निकासी की सुविधा नहीं है. इस मौके पर मुंडा अजय लागुरी, मनवीर देव सुरेन, लखिन्द्र कुम्हार, रवींद्र कुमार सिंहदेव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है