36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चाईबासा में अमित शाह : ST बेटियों से जबरन शादी कर रहे घुसपैठिये, वोट बैंक की राजनीति कर रही हेमंत सरकार

Amit Shah Jharkhand Visit|अमित शाह ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से आदिवासियों की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश हो रही है, हम उसकी भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान दिया.

Amit Shah Jharkhand Visit|मैं झारखंड की सरकार को चेतावनी देने आया हूं. अवैध घुसपैठिये झारखंड की जनजातीय बच्चियों से जबरन शादी कर रहे हैं. उसके बाद उनकी जमीन ऐंठ रहे हैं. मैं आज चेतावनी देने आया हूं कि घुसपैठियों की इस हिमाकत को रोकिए. वरना झारखंड की जनता आपको माफ नहीं करेगी. ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प महारैली में कहीं.

अमित शाह ने की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की भर्त्सना

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से आदिवासियों की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश हो रही है, हम उसकी भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार बनी, हमने जनजातीय गौरव को सम्मान दिया. आजादी के 70 साल बाद भी एक भी जनजातीय व्यक्ति राष्ट्रपति के पद तक नहीं पहुंचा था. हमने आदिवासी घर की बहन द्रौपदी मुर्मू को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाया. मोदी जी ने राष्ट्रपति के लिए द्रौपदी मुर्मू को चुनकर नया इतिहास रचा.

मोदी सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए किये कई काम

श्री शाह ने कहा कि हमने आदिवासी कल्याण के लिए जो बजट कांग्रेस की सरकार 21,000 करोड़ रुपये का छोड़कर गयी थी, उसको बढ़ाकर हमने 86,000 करोड़ रुपये कर दिया है. अर्जुन भाई (केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा) यहां बैठे हैं. जनजातीय क्षेत्रों में आवास के क्षेत्र में 3 गुणा वृद्धि हुई है. एक करोड़ 30 लाख आदिवासी भाइयों-बहनों के घर में पीने का पानी पहुंचाया है. एक करोड़ 45 लाघ घरों में शौचालय बनाये गये हैं. 3 करोड़ से ज्यादा जनजातीय किसानों को मोदी जी प्रति वर्ष 6,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजते हैं.

Also Read: अमित शाह ने हेमंत सरकार को बदलने का BJP को दिलाया संकल्प, झारखंड में घुसपैठ पर जमकर बरसे
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को बनाया जनजातीय गौरव दिवस

गृह मंत्री ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का भी जिक्र किया. कहा कि कांग्रेस सरकार 167 आदिवासी एकलव्य आवासीय विद्यालय छोड़कर गयी थी. आज मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 680 तक कर दिया है. यही बताता है कि भाजपा का जनजातीय कल्याण के लिए कमिटमेंट क्या है. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन अब आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. जब तक हमारा लोकतंत्र रहेगा, भगवान बिरसा मुंडा को जनजातीय भाई-बहन बल्कि पूरा देश सम्मान के साथ याद करेगा.

मोदी सरकार ने 40 लाख शौचालय बनवाये

अमित शाह ने चाईबासा की महारैली में मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी. उन्होंने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 44 लाख लोगों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया. 33 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर मिले. 27 लाख किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला, जबकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने 40 लाख शौचालय बनवाये.

Also Read: चाईबासा में अमित शाह की विजय संकल्प महारैली: रघुवर दास बोले- झारखंड में हो रहा है आदिवासियों का नरसंहार
भाजपा सरकार ने झारखंड को एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज दिये

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में जब पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनी, तो उसने प्रदेश को कई एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज दिये. उन्होंने कहा कि बाबा की नगरी देवघर में एम्स का निर्माण शुरू हुआ. देवघर, जमशेदपुर, दुमका और बोकारो में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ. इसके साथ-साथ टाटानगर के पास स्थित धालभूमगढ़ में भी एयरपोर्ट बन रहा है. पतरातू में पावर प्लांट का निर्माण किया. पलामू, हजारीबाग, दुमका में मेडिकल कॉलेज बनाये. उन्होंने हेमंत सोरेन से पूछा, ‘मैंने लंबी सूची बतायी. हेमंत भाई, आपने क्या किया, एक बार जनता को उसके बारे में बतायेंगे.

हेमंत सोरेन सरकार ने आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दी

अमित शाह ने इसके साथ ही जोड़ा, ‘ऐसा न समझें कि उन्होंने (हेमंत सोरेन की सरकार ने) कुछ नहीं किया. उन्होंने भ्रष्टाचार किया. आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को दी. जनजातीय महिलाओं की रक्षा की जगह अपनी वोट बैंक की राजनीति करना सुनिश्चित किया है उन्होंने. मैंने चाईबासा का मूड देखा है. मुझे पक्का भरोसा है कि वर्ष 2024 में सिंहभूम सीट भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी.

Also Read: PHOTOS: गृह मंत्री अमित शाह का चाईबासा दौरा, विजय संकल्प महारैली में उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें