25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

Jharkhand Village News: झारखंड का एक अनोखा गांव है, जिसका अपना मॉडल है. उसे सोलह आना कमेटी के नाम से जाना जाता है. इस कमेटी के जरिए गांव में बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम आराम से संपन्न हो जाते हैं. उस खास गांव का नाम है लंका. बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड का यह गांव अपने इलाके में काफी प्रसिद्ध है.

Jharkhand Village News: कसमार (बोकारो), दीपक सवाल-सोलह आना कमेटी. नाम सुनकर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा, लेकिन झारखंड के एक गांव की ताकत है यह कमेटी. इसके जरिए न सिर्फ गांव के छोटे-मोटे मामलों का निबटारा कर दिया जाता है, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी से बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम बिना झगड़ा-झंझट के संपन्न हो जाते हैं. बोकारो जिले के चंदनकियारी का वह गांव है लंका. आइए जानते हैं कैसे इस कमेटी का संचालन किया जाता है?

क्या है सोलह आना कमेटी?

सोलह आना कमेटी लंका गांव के (महतो) अनिल महतो एवं निवारण महतो द्वारा संचालित होती है. छोटे-मोटे मामलों का समाधान उनके माध्यम से ही कर दिया जाता है. इस गांव में सार्वजनिक पूजा जैसे कीर्तन, ग्राम पूजा, भगता परब और पाता पूजा पूरे गांव के लोगों (पीढ़ी में एक बार ही होता है) ने अंतिम बार 2018 में की थी. इसमें करीब पचास हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था. सबसे बड़ी बात ये है कि इस पूजा में पूरे गांव के सभी परिवार के समस्त रिश्तेदार, हित-कुटुंब और मित्र सभी आमंत्रित होते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

सामूहिक जिम्मेदारी से ही हो पाता है बड़ा आयोजन

गांव के समाजसेवी और शिक्षक विकास कुमार महतो कहते हैं कि ‘सोलह आना कमेटी’ की सामूहिक जिम्मेदारी से ही इतना बड़ा आयोजन बिना किसी झमेला के संपन्न हो जाता है. इसमें सभी जाति-धर्म के लोग सम्मिलित होते हैं. गांव के मुस्लिम परिवार भी इसमें शरीक होते हैं. राजनीतिक गतिविधियों के कारण कभी-कभार सोलह आना कमेटी आंशिक प्रभावित होती है, लेकिन अभी भी सार्वजनिक आयोजन सोलह आना कमेटी के माध्यम से ही होते हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही त्रेतायुग की यादों में खो जाएंगे, जीवंत हो उठेंगी रामायण काल की यादें

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड में यहां है पुलिसवालों का गांव, शिबू सोरेन के एक फैसले ने बदल दी थी किस्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel