11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS: बाबा साहेब डॉ आंबेडकर भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायी

BOKARO NEWS: जिलेभर में जगह-जगह मनायी गयी डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि, ऑल इंडिया एससी-एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्प्लॉयीज ने कार्यालय में किया आयोजन

बोकारो, जिलेभर में शुक्रवार को जगह-जगह संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. ऑल इंडिया एससी-एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्प्लॉयीज को-ओर्डिनेशन कौंसिल के कार्यालय सेक्टर 3ए क्वार्टर नं 487 में पुण्यतिथि मनायी गयी. महासचिव संजय कुमार ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भारत के वंचित समाज के लोगों के लिए, महिलाओं के सामाजिक, मानसिक, शैक्षणिक, राजनीतिक अधिकार में संवैधानिक भागीदारी दिलाकर भारत के विकास को गति प्रदान की. बाबा साहेब सिर्फ भारत के लिए ही, नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादायी हैं. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश महासचिव मनोज पासवान ने किया. अगुवाई अध्यक्ष सरोज कुमार ने की. इस दौरान सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यकारी अध्यक्ष अमन कुमार, कोषाध्यक्ष रामानुज पासवान, उपाध्यक्ष अशोक आर्या, नगर प्रशासन बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, महाप्रबंधक एके अविनाश, महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह, महिला विंग की अध्यक्षा रेखा मैत्रेयी, महासचिव सेल डॉ जयनाथ कुमार, संगठन मंत्री ललितेश्वर कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, बादल कोयरी, प्रवीण कुमार, भुनेश्वर पासवान, सुनील कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति दर्जनों आंबेडकर प्रशंसक व अनुयायियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

संत गाडगे सेवा संस्थान ने मनाया परिनिर्वाण दिवस

बोकारो, संत गाडगे सेवा संस्थान की ओर से शुक्रवार को सेक्टर एक बी में डॉ आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. अध्यक्षता रामबाबू रोहित ने की. मुख्य अतिथि सेल बोकारो जनरल हॉस्पिटल की डिप्टी मैनेजर मनजीत रानी ने डॉ आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके योगदान को याद किया. मौके पर पूर्व सेल प्रबंधन बैजनाथ प्रसाद, महेश प्रसाद, संत रविदास, आश्रम के अध्यक्ष संजीव कुमार, बसपा नेता देवानंद राम, समाजसेवी रवींद्र कुमार रवि, शंकर पासवान, मनोज रजक, कृष्ण रजक, अविनाश कुमार, सुरेश रजक, सोहन रजक, अनिल रजक, उपेंद्र रजक आदि शामिल थे.

बिरसा मुंडा निःशुल्क विद्यालय में मनी पुण्यतिथि

बोकारो, सेक्टर-12 ए में जन कल्याण सामाजिक संस्था की ओर से संचालित बिरसा मुंडा निःशुल्क विद्यालय में डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी बच्चों ने डॉ आंबेडकर, महात्मा गांधी, बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों, घर व प्राकृतिक का चित्र बनाया. स्कूल के संस्थापक परशुराम राम ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान शिक्षित रहो, संगठित बनो और संघर्ष करो का नारा लगाया गया. मौके पर ममता सिंह, गुड़िया देवी, बबीता कुमारी, बच्चा राय, विजय कुमार, हरि शंकर प्रसाद सोनी, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

सामाजिक सुधार को लेकर प्रयत्नशील थे बाबा साहेब : शंभु

बोकारो, सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन की ओर से शुक्रवार को सेक्टर चार डी बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य शंभु कुमार ने की. उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों व अतिथियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दिया. शंभु कुमार ने कहा कि डॉ आंबेडकर का जीवन केवल एक व्यक्ति के नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है. मौके पर मुख्य अतिथि बीएसएल के मानव संसाधन के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा, विशिष्ट अतिथि औद्योगिक संबंध के प्रभाकर कुमार, एससी एवं एसटी कर्मचारी के लाइजन पदाधिकारी शिप्रा हेंब्रम, फेडरेशन के करतार सामंत, महेंद्र राम, माणिकराम मुंडा, पंकज दास, मुकेश पासवान, आनंद रजक, देवेश टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel