14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारंगडीह में मनाया गया सीटू का 54वां स्थापना दिवस

जारंगडीह स्थित एनसीओइए कार्यालय में गुरुवार को सीटू का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया.

कथारा.

जारंगडीह स्थित एनसीओइए कार्यालय में गुरुवार को सीटू का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने ध्वजारोहण कर किया. उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग पर पूंजीवाद का हमला पुराने समय से होता आया है. वर्तमान में भी मजदूरों के अधिकारों पर हमला हो रहा है. श्रम कानून को बदला जा रहा है. मजदूरों का शोषण हो रहा है. कार्यकारी जिलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि मजदूरों को अपने हक को लेकर सजग व एकजुट होने की जरूरत है. जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि जिस समय केंद्र में वामदलों की समर्थन वाली सरकार थी. सीटू ने कई हजार निलंबित मजदूरों को वापस काम पर रखवाया था. राज्य सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि सीटू ही मजदूरों को उनका हक दिला सकता है. कार्यक्रम को निजाम अंसारी, अख्तर खान, गोवर्धन रविदास, चंद्रशेखर महतो, केशो मंडल, नवी हुसैन ने संबोधित किया. मौके पर सुरेश यादव, शिव शंकर तांती, भोला रजक, मो मेहतरू, मनोज शर्मा, चंद्रिका मल्लाह, नरेश राम, मो मोहिउद्दीन, जयनाथ मेहता आदि थे. संचालन जिला सहायक सचिव कमलेश कुमार गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें