बोकारो/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में लूट-खसोट की सरकार चल रही है. राज्य में महंगाई चरम पर है. बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात, व्यवसाय, उद्योग की बदतर स्थिति के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. विस्थापित नियोजन व रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सरकार अपने वादों से मुकर गयी है.
पिछले पांच साल तक कुछ नहीं किया. इस सरकार के पास न तो कोई नीति है, न सिद्धांत, बस है तो सत्ता का लोभ. सरकार किसानों के बीच चुनाव से पूर्व खैरात बांट रही है. किसानों को उनके बैंक खातों में प्रतिदिन 30 रुपये भेज रही है. आदिवासियों को जंगल से भगाने की साजिश है और जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने वाला झामुमो ऐसे किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देगा. श्री सोरेन बुधवार को बदलाव यात्रा के क्रम बोकारो से धनबाद रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
चूहे की तरह राज्य को कुतर रहे हैं मंत्री-अफसर : श्री सोरेन ने कहा आज सरकार के संरक्षण में भाजपा के विधायक कोयला तस्करी में लिप्त हैं. फिर भी सीएम चुप हैं. उनके विधायकों का नाम आता है, पर एक भी एफआइआर नहीं होती है. कोनार डैम उदघाटन के चंद घंटों के बाद टूट जाता है. दोष चूहों पर मढ़ा जा रहा है. हेमंत ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए स्कूल बंद करा कर बसें ले ली जाती हैं. छात्रों को छात्रवृत्ति व शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा है. बिना घूस दिये ड्राइविंग लाइसेंस, स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं बनता है. सीओ कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.