1019 अभ्यर्थी हुए शामिल
बोकारो : मंगलवार को झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (जैप) में चतुर्थ वर्गीय संवर्ग के 261 रिक्त पदों के लिए लिखित व शारीरिक जांच में सफल उम्मीदवारों की व्यावहारिक परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा सुबह छह बजे से बोकारो के हाॅकी ग्राउंड में शुरू हुई. इस दौरान जलवाहक पद के लिए 1019 सफल अभ्यर्थियों की व्यावहारिक परीक्षा ली गयी.
एसपी पी मुरुगन ने औचक निरीक्षण किया. वहीं परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कैंपस में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है व नियुक्ति प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है. मौके पर नौशाद आलम (भापुसे), संचार एवं तकनीकी सेवाएं के पुलिस अधीक्षक -सह-अध्यक्ष अनुचर चयन पर्षद व सदस्य के रूप में, सीआरपीएफ के समादेष्टा सुभाष चंद्र शर्मा,पलामू के डीएसपी राजेंद्र कुमार चौधरी मौजूद थे.