बोकारो : सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या-01 आवास संख्या-204 निवासी सुमन श्रीवास्तव ने अपने पति के खिलाफ मंगलवार को हरला थाना में मामला दर्ज कराया है. आरोपी पति अमित आनंद बिहार के जिला पूर्वी चंपारण, थाना तुर्ककौलिया टाउन, ग्राम रघुनाथपुर का रहने वाला है. सुमन ने कहा कि वह अपनी मां और भाई के साथ सेक्टर नौ ए में रहती है. पति अक्सर भाई व मां को फोन कर गाली-गलौज करता है. तीन मार्च की रात को फोन कर उसने मां के साथ गाली-गलौज की. वह अपने
बच्चों के भरण-पोषण के लिए एक निजी कंपनी में काम करती है. चार मार्च को बोकारो पहुंच कर होटल में रुका. इसके बाद अपने दोस्तों के साथ कंपनी के कार्यालय में पहुंचा और पदाधिकारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की. पति भरण-पोषण के लिए भी पैसा नहीं देता है. उसने लोन लेकर एक कार खरीदी थी. पति ने कार को सेक्टर आठ डी आवास संख्या 1033 निवासी अमन को बेच दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.