Advertisement
खास ढोरी में घरवालों को बंधक बना कर छह लाख का डाका, 15 हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
फुसरो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खास ढोरी में कोयला व्यवसायी स्व. मनोज सिंह के घर में बुधवार की रात को लाखाें का डाका पड़ा. स्व. सिंह मूल रूप से बेगुसराय (बिहार) के चौडाही थानांतर्गत लखनपट्टी के रहने वाले थे.रात लगभग दो बजे 15 हथियारबंद अपराधियों ने स्व. मनोज सिंह की पत्नी मनीषा सिंह, बेटी […]
फुसरो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खास ढोरी में कोयला व्यवसायी स्व. मनोज सिंह के घर में बुधवार की रात को लाखाें का डाका पड़ा. स्व. सिंह मूल रूप से बेगुसराय (बिहार) के चौडाही थानांतर्गत लखनपट्टी के रहने वाले थे.रात लगभग दो बजे 15 हथियारबंद अपराधियों ने स्व. मनोज सिंह की पत्नी मनीषा सिंह, बेटी रिया कुमारी और भतीजा विवेक कुमार को हथियार के नोक पर घर के एक कमरे में बंधक बना लिया और एक घंटा तक लूटपाट की.
अपराधी लगभग 55 हजार रुपया नकद, लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात, कीमती जूता, साड़ियां और मोबाइल चार्जर लूट कर ले गये. कुछ दूर पर एक कमरे में सोये स्व. मनोज सिंह के बड़े भाई संजय सिंह व उनकी पत्नी को घटना की भनक तक नहीं लगी. परिवार के लोगों ने बाद में घटना की जानकारी उन्हें दी.
सुबह में लोगों ने इसकी जानकारी चंद्रपुरा व बेरमो थाना में दी. दोनों थाना की पुलिस ने पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने एक अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी एक चप्पल को जब्त किया है. बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट और सीआइडी डीएसपी महेश्वर प्रसाद सिंह भी पहुंचे. छानबीन कर मनीषा सिंह से घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement