Advertisement
बॉलीवुड फिल्म में दिखेंगे कसमार के मजार और भर्रा बस्ती
कसमार : बॉलीवुड फिल्म में पहली बार कसमार का दृश्य दिखेगा. फिल्म ‘राम राज्य’ के लिए सुरजूडीह स्थित सुप्रसिद्ध हजरत दाता कुरबान अली शाह के मजार व मजार के सामने कव्वाली दृश्य की शूटिंग सोमवार की देर रात को की गयी. ली हेलियस फिल्म्स कंपनी के बैनर तले बन रही यह फिल्म हिंदी के अलावा […]
कसमार : बॉलीवुड फिल्म में पहली बार कसमार का दृश्य दिखेगा. फिल्म ‘राम राज्य’ के लिए सुरजूडीह स्थित सुप्रसिद्ध हजरत दाता कुरबान अली शाह के मजार व मजार के सामने कव्वाली दृश्य की शूटिंग सोमवार की देर रात को की गयी. ली हेलियस फिल्म्स कंपनी के बैनर तले बन रही यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलगु में इसी वर्ष दिसंबर में रिलीज की जायेगी.
फिल्म के अभिनेता अमन प्रीत सिंह व अभिनेत्री शोभिता राणा है. फिल्म के निर्माता प्रवीर सिंहा ने बताया कि हिंदू-मुस्लिम एकता पर आधारित इस फिल्म का हीरो घायल हालत में दौड़ कर इस मजार में आता है और सजदा करता है. पहली शूटिंग मजार के अंदर सजदा की हुई. इसके बाद हीरो मजार से निकलकर कव्वाली में भी शिरकत करता है. शूटिंग में कई कलाकार सुरजूडीह के भी शामिल किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement