15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों का हक छीन लेगी भाजपा : राहुल

चाईबासा, जगन्नाथपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा मनरेगा कानून बदल रही है. आरटीआइ में संशोधन करनेवाली है. जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव करेगी. आदिवासी बिल बदल देगी. ये सारे कानून कांग्रेस की सरकार ने लाया था. अब भाजपा गरीबों का अधिकार छीन लेगी. भाजपा यहां सत्ता में आयी, तो […]

चाईबासा, जगन्नाथपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा मनरेगा कानून बदल रही है. आरटीआइ में संशोधन करनेवाली है. जमीन अधिग्रहण कानून में बदलाव करेगी. आदिवासी बिल बदल देगी. ये सारे कानून कांग्रेस की सरकार ने लाया था. अब भाजपा गरीबों का अधिकार छीन लेगी. भाजपा यहां सत्ता में आयी, तो आदिवासियों की जमीन छीन ली जायेगी.

जंगल छिना जायेगा. माइंस किसी एक ही व्यक्ति को दे दिया जायेगा. तब मालूम चलेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के नहीं बल्कि कुछ उद्योगपतियों के प्रधानमंत्री हैं. हम इसी आशंका से आपके बीच आपको विश्वास दिलाने आये हैं कि कांग्रेस आदिवासियों की एक इंच जमीन उद्योगपतियों को नहीं लेने देगी. श्री गांधी ने शुक्रवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान और जगन्नाथपुर के ढीपासाई मैदान में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

* झारखंड को भाजपा सरकार ने लूटा : राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड बनने के बाद 10 साल तक भाजपा की सरकार रही. इन्होंने ही खनिज संपदा को लूटने का काम किया. उलटे मोदी जी कहते हैं कि झारखंड को लूटने का काम किया गया. कांग्रेस आदिवासियों के जल, जंगल व जमीन, रोजगार की लड़ाई लड़ेगी.

* सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार जमीन का

श्री गांधी ने कहा, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार जमीन का हो रहा है. गरीबों की जमीन छीनी जाती है. हजारों-लाखों लोग लूटे जा रहे हैं. उन्हें वाजिब हक नहीं मिल रहा है. कौडि़यों के भाव लेकर जमीन उद्योगपतियों को दे दी जाती है. गुजरात में आदिवासियों की 80 फीसदी जमीन पूंजीपतियों को दे दी गयी. सीएनटी एक्ट समेत परंपरागत कानून को समाप्त कर आदिवासियों को जल, जंगल व जमीन से बेदखल करने की साजिश हो रही है.

* आदिवासी मालिक बनेंगे, तब झारखंड बदलेगा

कांग्रेस ने जनता के हाथों में शक्ति देने का काम किया. भूमि अधिग्रहण बिल लाकर जमीन मालिकों को मार्केट रेट से चार गुना मूल्य निर्धारित किया. रोजगार, जल, जंगल व जमीन का हक देने से आदिवासी मालिक बनेंगे, तब झारखंड बदलेगा. हम चाहते हैं कि गांव व शहरों को आप चलायें. यूपीए सरकार ने कोशिश की. 40 साल से पंचायत चुनाव नहीं हुआ था. पंचायत चुनाव करा कर शक्ति को विकेंद्रीकरण गांव तक पहुंचाया गया. आनेवाले समय में पंचायत प्रतिनिधि एमएलए व एमपी बनेंगे.

* जनता से झाड़ू नहीं लगवायेंगे

राहुल गांधी ने कहा, चुनाव के समय नरेंद्र मोदी कहा करते थे कि भाजपा की सरकार बनायें, रोजगार लायेंगे. तरक्की होगी. जब सरकार बनी, तो प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आप जनता झाड़ू पकड़ो और मैं चलता हूं ऑस्ट्रेलिया. पर कांग्रेस पार्टी यह काम नहीं करेगी. झाड़ू लगाने से हिंदुस्तान नहीं बदलेगा, बल्कि राजनेताओं के दिल व नीयत की सफाई करने से हालात बदलेंगे. उन्होंने कहा : आप घर में झाड़ू लगाते हो, हालात बदले क्या? इससे हजार सालों में भी हालात बदलनेवाले नहीं हैं. मोदी रोजगार का सपना दिखा कर हाथों में झाड़ू पकड़ा रहे हैं. कांग्रेस राज्य का विकास करेगी. आदिवासियों, नौजवानों को उनका अधिकार देगी.

* हम नहीं मैं की भाषा बोलते हैं मोदी

मोदी कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री भी रहूंगा, झारखंड में सरकार भी चलाऊंगा. मैं ही कारखाने खोलूंगा. मैं ही हवाई जहाज बनाऊंगा. वह केवल मैं की भाषा बोलते हैं, पर कांग्रेस हम की भाषा बोलती है. हम मिल कर झारखंड बनायेंगे. सरकार बनने के बाद हम नौजवानों, महिलाओं को झारखंड सौंप देंगे.

* हिंदुस्तान की नहीं सुनते मोदी

राहुल गांधी ने कहा, मोदी कहते हैं कि वह ऑस्‍ट्रेलिया जायेंगे और वहां से सीख कर आयेंगे कि खेती में तरक्रकी कैसे होगी. किसानों का भला कैसे होगा. मोदी अब अमेरिका से सीख कर आयेंगे कि देश कैसे चलाना है. मोदी हिंदुस्तान की नहीं सुनते.

* विधानसभा की सीट 81 से 140 करने का प्रयास करेंगे

राहुल गांधी ने कहा, झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनी, तो झारखंड विधानसभा की सीट 81 से बढ़ा कर 140 करने का प्रयास किया जायेगा. बीपीएल परिवार को मुफ्त में 35 किलो चावल मिलेगा. सरना कोड लागू होगा. लोगों को अधिकार देंगे कि आप खुद से अपना प्रदेश चलाइये. अपना गांव चलाइये.

* सोनिया गांधी की आज पटमदा में चुनावी सभा

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 29 नवंबर को झारखंड आयेंगी. वह जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा स्थित जाला कॉलेज में दिन के 1.45 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel