रांची : राज्य के पांच आइपीएस अधिकारी जल्द ही (इंडक्शन कोर्स) ट्रेनिंग के लिए नेशनल पुलिस एकेडमी (एनपीए)हैदराबाद जायेंगे. वहां करीब एक माह की ट्रेनिंग के बाद संबंधित आइपीएस अधिकारी करीब सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जायेंगे.
Advertisement
रांची : पांच आइपीएस अधिकारी जायेंगे हैदराबाद व सिंगापुर
रांची : राज्य के पांच आइपीएस अधिकारी जल्द ही (इंडक्शन कोर्स) ट्रेनिंग के लिए नेशनल पुलिस एकेडमी (एनपीए)हैदराबाद जायेंगे. वहां करीब एक माह की ट्रेनिंग के बाद संबंधित आइपीएस अधिकारी करीब सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जायेंगे. ट्रेनिंग के लिए जिन आइपीएस अधिकारियों का चयन किया गया है उनमें एसपी ट्रैफिक अजीत पीटर डुंगडुंग, […]
ट्रेनिंग के लिए जिन आइपीएस अधिकारियों का चयन किया गया है उनमें एसपी ट्रैफिक अजीत पीटर डुंगडुंग, एसपी गोड्डा शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसपी सरायकेला चंदन कुमार सिन्हा, एसपी एसीबी अश्विनी कुमार सिन्हा और जैप दो के कमांडेंट संजय रंजन शामिल हैं. सभी अधिकारी जून माह के अंत में ट्रेनिंग पर जायेंगे. संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग पर जाने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राज्य सेवा के वैसे पुलिस अधिकारी जिन्हें भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति दी जाती है, उन्हें यह ट्रेनिंग करना आवश्यक होता है. पूर्व में ऐसे कुछ पुलिस पदाधिकारी ट्रेनिंग कर वापस लौट चुके हैं. इसलिए शेष बचे पांच आइपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा. ट्रेनिंग के दौरान एक्सपर्ट अधिकारी संबंधित पुलिस अधिकारियों को विभिन्न विषयों की जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement