पलामू : झारखंड के पलामू जिला के लेस्लीगंज में बुधवार तड़के एक युवक की हत्या कर दी गयी. शादी समारोह में शामिल होने आये इस युवक के सीने में छड़ घोंपकर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि लेस्लीगंज के सेहरा गांव में अनुज कुमार नामक किशोर एक शादी में शामिल होने आया था. संभवत: किसी विवाद में यहां उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गयी है. जांच शुरू हो गयी है.