चंदवारा : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार की रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 33 वर्षीय मुन्ना यादव (पिता बंशी यादव) के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि कनिष्ठ पुत्र मुन्ना ने घरेलू विवाद के कारण रात करीब 12 बजे आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, कांग्रेस व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साव, सुरेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका राणा आदि मृतक के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. घटना की सूचना पर चंदवारा पुलिस भी गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची, पर परिजनों के इंकार के कारण किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ.