बेंगाबाद : मवेशियों से भरा कंटेनर को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाहनों को पकड़ने के क्रम में पुलिस के चालक की जान पर बन आयी. इसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मामला बेंगाबाद थाना इलाके के झलकडीहा का है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि पांच कंटेनर में मवेशी लदा हुआ है, जिसे बिहार के भभुआ से लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है.
Advertisement
बेंगाबाद के झलकडीहा की घटना, एक कंटेनर धराया, चार भाग निकले
बेंगाबाद : मवेशियों से भरा कंटेनर को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाहनों को पकड़ने के क्रम में पुलिस के चालक की जान पर बन आयी. इसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. मामला बेंगाबाद थाना इलाके के झलकडीहा का है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पुलिस को जानकारी […]
इसी सूचना पर थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एएसआइ संजीत मिश्रा दलबल के साथ झलकडीहा पहुंचे. पुलिस जब पहुंची तो वहां पर पांच कंटेनर खड़े थे.
अभी पुलिस ने कंटेनरों को पकड़ना शुरू ही किया था कि अचानक सभी कंटेनर को उसके चालकों ने स्टार्ट कर लिया और वाहन को बढ़ाने लगे. इसे देख कर पुलिस के वाहन का चालक एक कंटेनर पर जा चढ़ा. इसके बावजूद कंटेनर का चालक वाहन को लेकर भागने लगा. इसे देख कर पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद उक्त कंटेनर को उसके चालक ने रोक दिया. हालांकि, बाकी चार कंटेनर मौके से भागने में सफल रहे. जब्त कंटेनर को जब पुलिस ने खोला तो उसमें 29 मवेशी मिले.
खटाल को दे दी मवेशी
कंटेनर के पकड़ाने के बाद मवेशियों को छोटकीखरगडीहा स्थित एक खटाल संचालक को सौंपा गया. सूचना पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी. पकड़े गये वाहन चालक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement