Delhi New CM: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले शपथ ग्रहण का समय और स्थान का खुलासा हो गया है. खबर है, दिल्ली में बीजेपी की अगुआई में बनने वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में हो सकता है. पहले खबर आई थी कि शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को हो सकता है, लेकिन बाद में 20 फरवरी को होने की खबर आई.
19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक
नये मुख्यमंत्री की तलाश के बीच 19 फरवरी यानी बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी. जिसमें सभी विधायक अपना नेता चुनेंगे. उसके बाद दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. इससे पहले खबर आई थी कि विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को हो सकती है.
मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सबसे आगे
दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर मंथन जारी है. बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर हमेशा से चौकाया है. चाहे वो राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या फिर मध्य प्रदेश हो. दिल्ली के सभी 48 विजयी विधायक भी नहीं बता पाएंगे कि किसके नाम की लॉटरी लगने वाली है. हालांकि मीडिया जगत में कुछ ऐसे नाम हैं, जो मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन नामों में प्रवेश वर्मा सबसे आगे चल रहे हैं. वर्मा ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर तहलका मचा दिया है. जिससे उनके नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है. प्रवेश वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री पद की रेस में हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रेखा गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela Special Trains: दिल्ली भगदड़ के बाद 4 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा, रेलवे का बड़ा फैसला