17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में गंड़ासे से की मां की हत्या

हाजीपुर/पातेपुर : घरेलू विवाद में एक पुत्र ने अपनी मां की गला काट कर हत्या कर दी़ घटना बलिगांव थाना क्षेत्र के दरगाह बेला गांव में की है. आक्रोशित पुत्र ने धारदार गड़ासी से अपनी मां के गर्दन पर वार कर सर को धर से अलग कर दिया. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव […]

हाजीपुर/पातेपुर : घरेलू विवाद में एक पुत्र ने अपनी मां की गला काट कर हत्या कर दी़ घटना बलिगांव थाना क्षेत्र के दरगाह बेला गांव में की है. आक्रोशित पुत्र ने धारदार गड़ासी से अपनी मां के गर्दन पर वार कर सर को धर से अलग कर दिया. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को बोरे में बांध कर मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के दरगाह बेला गांव निवासी परमेश्वर चौधरी के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र 38 वर्षीय भोला चौधरी ने रविवार की रात में किसी बात को लेकर अपनी मां के साथ झगड़ा किया था. इसी दौरान वह बार-बार अपनी मां को गंड़ासा से काट कर हत्या करने की धमकी दे रहा था.
सोमवार की शाम में दशहरा की नवमी को घर के अन्य लोग बगल में ही चिकनौटा चौक स्थित मेला देखने गये थे. मौका देख कर भोला चौधरी गड़ासा लेकर पहुंचा और घर में खाना बना रही मां के गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किया. जिससे सती देवी का सर धर से अलग हो गया. नवरात्र के मेले के अवसर पर बज रहे लाउडस्पीकर की आवाज में महिला की चीखने- चिल्लाने की आवाज को अगल- बगल के लोग सुन नहीं पाए.
इधर अपनी मां की हत्या करने के बाद लाश को बोरे में रख कर भोला मौके से फरार हो गया. घर के अन्य सदस्य जब मेला से लौटकर वापस आए, तो देखा कि सती देवी की हत्या कर दी गयी है. परिजनों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. इसकी तत्काल सूचना बलिगांव थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही बलिगांव थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतका के पति परमेश्वर चौधरी के बयान पर बलिगांव थाने में आरोपित पुत्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. इस संबंध में बलिगांव थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया है कि मृतका के पति के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपित पुत्र भोला चौधरी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
भूमि विवाद में मारपीट, कई जख्मी
भगवानपुर. थाना क्षेत्र के रूसुलपुर तुर्की गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट में आधा दर्जन से लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए भगवनपुर एसएचसी में भर्ती करया गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर सी बी शुक्ला ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व रास्ते के जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुयी थी.
घटना को लेकर भगवानपुर थाने में एक पक्ष के रूसुलपुर तुर्की गांव निवासी रामचंद्र पासवान ने पिछले 27 सितम्बर को जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही सुरेन्द्र पासवान , हरेन्द्र पासवान, रामप्रवेश पासवान, रंजन पासवान एवं मनोज पासवान पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए नामजद केस दर्ज कराया था.
वहीं दूसरे पक्ष के हरेन्द्र पासवान ने पिछले पांच अक्टूबर को शिवशकंर पासवान, शिवनाथ पासवान, धर्मेश पासवान, विश्वनाथ पासवान, रामचंद्र पासवान, चंदन पासवान एवं राजेश पासवान के विरुद्ध रास्ते के जमीन को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था. सूचना मिलते हीपुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर नामजद अभियुक्त धर्मेश पासवान, रंजन पासवान एवं दुसरे पक्ष के हरेन्द्र पासवान को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें