गोपालगंज : नगर थाने की पुलिस ने बंजारी ओवरब्रिज के समीप वाहन जांच के दौरान वैशाली के चार कुख्यात अपराधियों को शराब के नशे में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के हथियार तस्करी के नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका को लेकर पुलिस जांच में जुटी हैं. मौके से सेनसेरियो वाहन जब्त किया गया है.
Advertisement
चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार जब्त
गोपालगंज : नगर थाने की पुलिस ने बंजारी ओवरब्रिज के समीप वाहन जांच के दौरान वैशाली के चार कुख्यात अपराधियों को शराब के नशे में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के हथियार तस्करी के नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका को लेकर पुलिस जांच में जुटी हैं. मौके से सेनसेरियो वाहन जब्त […]
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिन के डेढ़ बजे सूचना पर इंस्पेक्टर रवि कुमार, सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार, पुलिस बल के साथ बंजारी मोड़ पर वाहन जांच करने लगे. इस बीच सेंसेरियो गाड़ी कुचायकोट से मोतिहारी की तरफ जा रही थी.
पुलिस ने वाहन को रोककर चार लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन एक भागने में सफल रहा. चारों लोग शराब के नशे में धुत मिले. इनके पास से लोडेड पिस्तौल, शराब की बोतल और गोलियां जब्त की गयी.ं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के बेलसार ओपी थाना क्षेत्र के पटहेरा गांव के सुधाकर कुमार उर्फ गुलशन कुमार, इसी थाना क्षेत्र के जारंग गांव के आलोक कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बखरा गांव के सुभम कुमार तथा इटावा (यूपी) जिले के मकेर थाना क्षेत्र के इटवापकेर गांव के विनीत कुमार के रूप में इनकी पहचान की गयी है.
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों का रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लगे हैं. इसमें चर्चित वैशाली जिले के गरौलबाग थाने के जयंत को गोली मारकर हत्या करने के मामले में इन अपराधियों की तलाश पुलिस को थी. कई लूट और आर्म्स एक्ट के मामले का खुलासा इनके जरीये हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement