मृतक उदय प्रताप सिंह एसएनएस कॉलेज के हिंदी के थे प्रोफेसर
Advertisement
मुजफ्फरपुर से एक शादी समारोह से कार से घर लौट रहे थे सभी
मृतक उदय प्रताप सिंह एसएनएस कॉलेज के हिंदी के थे प्रोफेसर विशाल नौकरी के लिए जाने वाला था विदेश हाजीपुर/ भगवानपुर : मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढीयापुल समीप मंगलवार की अहले सुबह हाईवा और कार की ठोकर में कार सवार पिता, पुत्र और पोता की घटना स्थल पर ही मौत हो […]
विशाल नौकरी के लिए जाने वाला था विदेश
हाजीपुर/ भगवानपुर : मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढीयापुल समीप मंगलवार की अहले सुबह हाईवा और कार की ठोकर में कार सवार पिता, पुत्र और पोता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में प्रो उदय प्रताप सिंह (52), मृतक के पुत्र विशाल कुमार (24) और तीन साल का उत्कर्ष कुमार शामिल है. हादसे की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.
मौके पर अंचलाधिकारी भगवानपुर वीणा कुमारी ने मृतक के घर पहुंच कर मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये मुआवजा राशि की चेक प्रदान किया गया. विशाल कुमार का शादी बीते सात मई को हुई थी. विशाल अपनी पत्नी मधु कुमारी को विदाई कराकर कुछ दिन पहले ही घर लाया था. मधु मंगलवार पीले रंग की साड़ी पहन कर अपने पति के आने का इंतजार की कर रही थी. जहां अचानक उसे अपने पति की मौत की खबर मिली.
पति की मौत की खबर मिलते ही वह बेहोश हो गयी. होश में आते ही मधु अपने पति का शव देखते ही दहाड़ मारते हुए कलेजा पीट-पीट कर रोने और चिल्लाने लगी. मधु की रोने और चिल्लाने की आवाज सुन वहां उपस्थित लोग अपने आंसू नहीं रोक सके. मृतक विशाल हाजीपुर स्थित होटल मैनेजमेंट कॉलेज से पास करने के बाद गोवा के एक होटल में कार्यरत था. करीब एक माह पूर्व उसे विदेश के पांच सितारा होटल के लिए चयनित किया गया था. विदेश जाने के लिए बीजा भी मिल गया था. इसी सप्ताह उसे विदेश जाना था. जिसकी तैयारी भी शुरू हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement