विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण पहल : बीडीओ सुपौल. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 118 पर एक महत्वपूर्ण गतिविधि का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड द्वारा गणना प्रपत्र डाउनलोड कर क्षेत्र के मतदाताओं के बीच बीएलओ के माध्यम से वितरित किया गया. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि क्षेत्र के प्रत्येक योग्य मतदाता की पहचान की जा सके और उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके. कार्यक्रम की निगरानी एवं प्रगति का जायजा लेने के लिए बीडीओ ज्योति गामी स्वयं मौके पर पहुंची. उन्होंने बूथ संख्या 118 पर चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित बीएलओ, स्थानीय मुखिया एवं ग्रामीण मतदाताओं से बातचीत कर कार्यक्रम के महत्व के बारे में बतलाया. बीडीओ ने बताया कि यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका लक्ष्य मतदाता सूची को अद्यतन कर उसे अधिक सटीक और समावेशी बनाना है. उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है. ताकि वे आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. बीडीओ ने कहा यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है. बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है. अगर लोग सजग और जागरूक होंगे तो चुनाव प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और प्रभावशाली बनेगी. ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर दी गई जानकारी बीडीओ ज्योति गामी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत नए मतदाताओं का नामांकन, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपन, तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों का सुधार किया जाएगा. कहा कि जो भी नागरिक 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है, वे इस अवसर का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए. इसके लिए आवश्यक है कि लोग अपने पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज तैयार रखें. घर-घर जाकर बीएलओ दे है गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण क्षेत्र के घर-घर जाकर किया जा रहा है. इन प्रपत्रों में नागरिकों को अपने व्यक्तिगत विवरण भरने होते हैं. जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि. इसके अतिरिक्त, बीएलओ नागरिको को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान कर रहे है. ताकि प्रपत्रों को सही और सटीक रूप से भरा जा सके. चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान प्रपत्र भरने के उपरांत सटीक दस्तावेजों के साथ नागरिकों को उन्हें समय पर बीएलओ को सौंपना है. बीडीओ ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. बीएलओ की जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और सुनिश्चित करें कि कोई भी नागरिक वंचित न रहे. साथ ही बताया कि प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा रहा है. ग्राम सभा, चौपाल और स्कूलों में विशेष सत्र आयोजित कर लोगों को बताया जा रहा है कि वे कैसे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं या त्रुटियों को ठीक करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है