10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू, निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

प्रतिदिन प्रातःकाल पांच बजे से साढ़े छह बजे तक गीता पाठ होगा

छातापुर. प्रखंड अंतर्गत झखाडगढ पंचायत कार्यालय भवन से पूरब स्थित मैदान में शुक्रवार को नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अपराह्नकाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई. विजय पंडित के नेतृत्व में 201 महिलाओं के साथ निकाली गई कलश यात्रा विभिन्न रास्ते से होकर सुरसर नदी घाट पहुंची. गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा में लाल व पीले अंगवस्त्र से सुसज्जित महिलाओं के अलावे ग्रामवासी शामिल थे. जय श्रीराम, जय हनुमान और हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. नदी घाट पर पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच पुजगरी दंपती श्यामसुंदर यादव व शकुंतला देवी व प्रियंका सिंह व प्रीति सिंह द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया. तत्पश्चात कलश में जल भरकर महिलाएं वापस आयोजन स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा समापन पश्चात आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन कमेटी के सदस्य अगमलाल सिंह ने बताया कि वृंदावन के कथा वाचक पंडित अमरजीत शास्त्री के द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. प्रतिदिन प्रातःकाल पांच बजे से साढ़े छह बजे तक गीता पाठ होगा. संध्याकालीन सत्र में चार बजे से रात्रि नौ बजे तक श्रीमद्भागवत कथा, झांकी, भजन व आरती की जायेगी. आयोजन को सफल बनाने में विजय पंडित, अजय सिंह, अगमलाल सिंह के अलावे मुखिया प्रतिनिधि भूपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सुमन साह, पंसस प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, सुभाष उर्फ लोहा सिंह, हियालाल यादव, परमेश्वरी यादव, पप्पू यादव, रवीन्द्र पासवान, गणेश झा, कुलदीप यादव, दिनेश यादव, वीरेंद्र सिंह, शिवनारायण सिंह, सदानंद पासवान, राजो यादव, दीपक यादव, मनोज पासवान, संजय सिंह, जयराम पासवान, प्रकाश यादव, सनोज यादव, प्रमोद यादव सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel