वीरपुर. टीसीपी भवन में शुक्रवार को विकास मित्रों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बजरंग कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रखंड के 10 विकास मित्रों को मोबाइल टैब दिया गया. कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सभी विकास मित्रों को मोबाइल टैब देकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें कैसे टैब को खोलना और बंद करना है इसकी जानकारी दी गई. इसके अलावा विभागीय योजना विकास रजिस्टर को खोलकर पारिवारिक डेटा अपलोड करना है. इन डाटा के तहत सुविधाओं के आकलन को इंट्री की जानी है. अब विकास मित्र इस टैब की मदद से अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे और उसे ऑनलाइन भी करेंगे. इसके तहत यह जानकारी भी सुनिश्चित की जाएगी कि किस परिवार को सरकार की कौन सी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में चिन्हित परिवार को मिलने वाली सुविधा के लिए आवेदन कराया जाएगा और सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

