– चांदपीपर पंचायत के वार्ड 10 में गुरुवार रात की घटना – चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम सरायगढ़. चांदपीपर पंचायत के वार्ड 10 में गुरुवार की रात चोरों ने पूर्व मुखिया के घर से 25 लाख के जेवरात और डेढ़ लाख नकद पर हाथ साफ कर लिया. बताया जाता है कि चांदपीपर पंचायत के वार्ड 10 निवासी पूर्व मुखिया उदय कुमार चौधरी गुरुवार की रात अन्य कमरे में ताला लगाकर परिवार संग दूसरे कमरे में सो गए. देर रात चोर घर के पीछे के रास्ते से आंगन में प्रवेश किया. इसके बाद जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोए थे उन कमरों को बाहर से बंद कर दिया. फिर सूने कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. इसके बाद गोदरेज का ताला तोड़कर सोना का दो मंगलसूत्र, दो नथिया, टीका, चैन, छह अंगूठी, सोना का तीन सिक्का, चांदी का ग्लास, चांदी का 125 सिक्का, चांदी का दो हसूली, दो पायल, सात जोड़े कान की बाली, चांदी का पाया सहित डेढ़ लाख नगद की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण नहीं खुल पाया. इसके बाद परिजनों ने शोर कर आसपास के लोगों को बुलाया, तब लोगों ने बाहर से दरवाजा खोला. इसके बाद परिजनों ने देखा सूने कमरे का ताला टूटा है और अंदर रखे कीमती जेवरात और नगद गायब हैं. गृहस्वामी ने घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजय दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच की. इसके बाद डीआआईयू टीम द्वारा घटना स्थल की जांच की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

