कार्रवाई. लहरनियां गांव में छापेमारी कर गांजा, नगदी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद त्रिवेणीगंज. पुलिस को नशा कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के लहरनियां गांव में रविवार की देर शाम एक आवासीय परिसर में छापेमारी कर गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से 945 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 16,500 रुपये नकद बरामद किए हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को लहरनियां गांव में अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की देर शाम छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान आवासीय परिसर की तलाशी लेने पर वहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. साथ ही गांजा की तौल के लिए उपयोग में लाया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नशे के अवैध कारोबार से प्राप्त 16 हजार 500 रुपये नकद भी जब्त किये गये. मौके से गांजा तस्करी में संलिप्त लहरनियां गांव निवासी धनजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि नशा कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अवैध धंधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

