– आईडी नहीं बनाने वाले किसानों को सरकारी लाभ से रहना पड़ सकता है वंचित सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में जमीन मालिकों के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी बनाने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया है. यह कैंप 09 जनवरी तक चलेगा. उक्त जानकारी सीओ धीरज कुमार ने दी. सीओ ने बताया कि सरकार ने किसानों को मिलने वाले विभिन्न सरकारी लाभों को पारदर्शी और सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जमीन मालिक और किसान के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा की जो किसान या जमीन मालिक समय पर ई केवाईसी नहीं कराते है. फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनवाते हैं. उन्हें भविष्य में सरकारी योजना सहित अन्य लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है. बुधवार को किसानों के इ केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनाने को लेकर पंचायत भवन सरायगढ़ में सीओ धीरज कुमार, सीआई दशरथ मरैया ने पहुंचकर जांच किया. मौके पर किसान सलाहकार अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं किसान ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने को लेकर बनैनिया, ढोली, सरायगढ़, मुरली, पिपरा खुर्द, चांदपीपर सहित पंचायत में जमीन मालिकों की काफी भीड़ लगी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

