सुपौल. जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने रात्रि के समय पिपरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर ठंड से बचाव को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों एवं कार्यों का निरीक्षण किया. रात्रि भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायत द्वारा कराई जा रही अलाव की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि अंचल प्रशासन की ओर से दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. जबकि नगर पंचायत द्वारा भी नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. एसडीओ ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया और आम लोगों से ठंड से राहत को लेकर बातचीत भी की. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने सीओ एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों व कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त कहीं और भी अलाव जलाने की आवश्यकता महसूस होती है, तो कड़ाके की ठंड को देखते हुए वहां भी शीघ्र अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो. रात्रि भ्रमण के दौरान एसडीओ ने बस स्टैंड, सिंघेश्वर रोड, हनुमान मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से जारी रखी जाए और इसकी निगरानी लगातार की जाए. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहें. जहां भी असहाय एवं जरूरतमंद लोग पाए जाएं, वहां कंबल वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी पिपरा उमा कुमारी सहित नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. प्रशासन की इस सक्रियता से आम लोगों ने राहत की सांस ली है. ठंड के इस कठिन दौर में प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

