पहल. जब सरकार ने नहीं दिया ध्यान, तो ग्रामीण हुए एकजुट
Advertisement
श्रमदान कर रोड बना रहे हैं लोग
पहल. जब सरकार ने नहीं दिया ध्यान, तो ग्रामीण हुए एकजुट मुख्यालय से वार्ड नंबर एक तक पहुंचने के लिए चकाचक सड़कें बना दी गयी है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर प्रशासन की उदासीनता के कारण टोले-मुहल्ले की सड़कों को मुख्य पथ से नहीं जोड़ा गया है. जिस कारण हल्की बारिश होने पर टोले मुहल्ले […]
मुख्यालय से वार्ड नंबर एक तक पहुंचने के लिए चकाचक सड़कें बना दी गयी है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर प्रशासन की उदासीनता के कारण टोले-मुहल्ले की सड़कों को मुख्य पथ से नहीं जोड़ा गया है. जिस कारण हल्की बारिश होने पर टोले मुहल्ले में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
सुपौल : सरकार द्वारा यातायात सहित आमजनों की अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए करोड़ों अरबों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इस राशि से नये-नये सड़कों का भी निर्माण भी किया जा रहा है. साथ ही जर्जर सड़कों का पुनरुद्धार भी कराया जा रहा है. बावजूद इसके जिला मुख्यालय के नाक के तले बसा नगर परिषद का एक नंबर वार्ड कई वर्षों से एक सड़क के लिए तरस रहा है. इस मुहल्ले में जीवन बसर कर रहे करीब छह सौ की आबादी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर है.
व्यथा सुनाते टोला वासी
अनिल कुमार : श्री कुमार ने बताया कि इस सड़क की समस्या को लेकर कई बार उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करवाया, लेकिन वार्ड पार्षद द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.
राजेश कुमार : स्थानीय राजेश ने बताया कि इस टोले की आबादी पांच सौ से अधिक है. सरकार द्वारा पांच सौ की आबादी वाले टोले-मुहल्ले को मुख्य मार्ग से जोड़े जाने की बात कही जा रही है. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा समस्या के बाबत शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया. जो स्थानीय प्रशासन की शिथिलता को दर्शाता है.
भरत कुमार : टोला वासी भरत कुमार ने इस पथ के निर्माण नहीं कराया जाना राजनीति से प्रेरित होना बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान वार्ड पार्षद को इस पथ के निर्माण को लेकर कार्य योजना में शामिल करने हेतु कहा गया. लेकिन वार्ड पार्षद द्वारा मुहल्ले वासियों को महज कोरी आश्वासन के सिवा अब तक कुछ नहीं मिला है.
महेश्वरी यादव : श्री यादव ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा टोले मुहल्ले की सड़कों को चकाचक किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि की सक्रियता के कारण प्राथमिकता अनुरूप कई सड़कों को कार्य योजना में शामिल कर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनदेखी के कारण टोला वासी कोपभाजन का शिकार बनने को विवश हैं.
कहते हैं वार्ड पार्षद
इस बाबत पूछे जाने पर वार्ड पार्षद कुशेश्वर राम ने बताया कि उक्त सड़क को कार्य योजना में शामिल किया जा चुका है, प्राथमिकता के आधार पर कार्य को संपन्न करा लिया जायेगा.
मुहल्लेवासियों ने आपस में इकट्ठा किया चंदा
स्थानीय राकेश कुमार रोशन, रमेश मंडल, कैलाश मुखिया, रमेश मुखिया, अरुण कामत आदि ने बताया कि उनके मुहल्ले की करीब दो सौ मीटर सड़क को सभी टोले वासियों से चंदा इकठ्ठा कर इस सड़क के ऊपर मिट्टी डाल कर समतल किया जा रहा है. मुख्य सड़क से टोले की सड़क काफी गहरी रहने के कारण अब तक डेढ़ सौ टेलर मिट्टी डलवाया गया है. उक्त मिट्टी को युवाओं द्वारा श्रमदान कर ड्रेसिंग किया जा रहा है, ताकि आवाजाही का साधन सुलभ हो सके. क्योंकि बरसात आने वाली है इसके पहले सड़क बना लेना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement