एनएच 106 पर मंगलवार की सुबह हुई घटना
Advertisement
ट्रक व बोलेरो की टक्कर में छह जख्मी
एनएच 106 पर मंगलवार की सुबह हुई घटना तीन पटना रेफर पिपरा : एनएच 106 पर विशनपुर स्थित मंदिर के समीप मंगलवार को ट्रक व बोलेरो में टक्कर हो गया. बोलेरो पर सवार आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जहां स्थानीय लोग व पुलिस […]
तीन पटना रेफर
पिपरा : एनएच 106 पर विशनपुर स्थित मंदिर के समीप मंगलवार को ट्रक व बोलेरो में टक्कर हो गया. बोलेरो पर सवार आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जहां स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
चिकित्सकों ने घायलों का स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी 25 वर्षीय राहुल कुमार, 27 वर्षीय कलू कुमार, 25 वर्षीय गोविंद कुमार को पटना रेफर कर दिया. वहीं 25 वर्षीय मोनू गुप्ता, सन्नी कुमार व मनीष कुमार का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था, लेकिन उक्त तीनों जख्मियों को भी चिकित्सकों ने रेफर कर दिये जाने की बात कही.
जानकारी के अनुसार एनएच 106 विशनपुर मंदिर के आगे मंगलवार की सुबह पांच बजे दानापुर पटना से बोलेरो संख्या बीआर 01 पीबी 5366 से सभी व्यक्ति मधेपुरा स्थित सिंहेश्वर स्थान पूजा करने आ रहे थे. इसी दौरान पिपरा से राघोपुर जा रही सामान से लदा ट्रक एचआर 55 के 9857 का बोलेरो से टक्कर हो गया. घटना के बाद ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे. लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गये. साथ ही बोलेरो सड़क पर पलट गयी.
ग्रामीण व पिपरा थाना पुलिस ने सभी व्यक्ति को बोलेरो से निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी साह ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
मुखिया प्रत्याशी के भाई को जान से मारने की धमकी
किसनपुर .पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत संपन्न मतदान के बाद पंचायत क्षेत्रों में आरोप-प्रत्यारोप व धमकी का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अंदौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी के चचेरे भाई विवेक कुमार को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.
मुखिया प्रत्याशी के भाई विवेक ने बताया कि सोमवार की रात 08:40 बजे से 10:54 बजे के बीच उनके मोबाइल नंबर 9162185056 पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 7463991054 से कई बार कॉल किया गया. साथ ही उनके साथ गाली-गलौज किया गया एवं जान से मारने की धमकी भी दी गयी. कॉल करने वाले ने विवेक से कहा कि चुनाव में बहुत खेल खेला गया है. इसलिये उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. मोबाइल पर मिली धमकी के बाद विवेक ने डर कर अपना फोन ऑफ कर लिया. साथ ही इसकी जानकारी लिखित रूप से पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement