25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल

शराबबंदी अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल फोटो- 4कैप्सन- फाइल फोटो बबीता कुमारीप्रतिनिधि4सरायगढ़हड्रेड वूमेन एचीवर ऑफ इंडिया सह मध्य विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी ने बिहार में देशी-विदेशी पूर्णत: शराब बंदी कानून लागू करने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कदम बताया है़ उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णत: शराब […]

शराबबंदी अभियान महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल फोटो- 4कैप्सन- फाइल फोटो बबीता कुमारीप्रतिनिधि4सरायगढ़हड्रेड वूमेन एचीवर ऑफ इंडिया सह मध्य विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी ने बिहार में देशी-विदेशी पूर्णत: शराब बंदी कानून लागू करने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐतिहासिक कदम बताया है़ उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णत: शराब बंदी होने से महिला सशक्तिकरण के दिशा में ठोस पहल है़ कहा कि पूर्णत: शराब बंदी होने से असामायिक मौत, बलात्कार, गैंगरेप, सड़क दुर्घटना आदि घटनाएं का ग्राफ में भारी कमी आयेगी़ वहीं आगे आने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी व युवा वर्ग शराब नशा पान से दूर रहेगा़ उन्होंने कहा कि 21 फरवरी 2016 को उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई थी़ जहां मुख्यमंत्री ने कहा था कि महिलाओं व बच्चों के हित के लिये वे शराब बंदी के नियम लागू करेंगे़ इसके लिये कठोर कानून भी बनायेंगे़ जहरीली शराब बेचने वाले कारोबारियों के लिए मृत्यु दंड तक का प्रावधान किया जायेगा़ कहा कि राजस्व नहीं बेहतर समाज निर्माण की चिंता है़ उन्होंने कहा कि स्वच्छ व सुंदर समाज निर्माण की दिशा में जो भी कार्य कर रहे हैं, उसमें किसी प्रकार का सशंय नहीं है़ मुख्यमंत्री ने शराब बंदी कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील की़ इस मसले पर बबीता कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शराब बंदी कार्यक्रम को सफल संचालन करने में सराहनीय योगदान दिया़ बबीता ने नशा मुक्ति अभियान की जन क्रांति फैलाकर दलित, महादलित, कोशी से विस्थापित परिवारों व विद्यालयी छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. नशा मुक्ति व शराब बंदी अभियान के तहत ढ़ोली पंयायत के सियानी गांव को गोद लेकर पूर्णत: शराब मुक्त कराया़ वहीं पिपराखुर्द, झिल्लाडुमरी, दाहुपट्टी, सरायगढ़ सहित अन्य गांव के लोगों को शराब बंदी व नशा मुक्ति अभियान के तहत अब तक चार हजार से अधिक लोगों से नशा मुक्ति का संकल्प पत्र भी भरवाया है. मालूम हो कि बबीता कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर 100 महिलाओं में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बिहार से कामयाबी हासिल की थी़ साथ ही पूरे भारत मे 22 वें स्थान पर बबीता ने जगह बनाकर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुयी थी़ इस कामयाबी पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश में महान हस्तियों ने बबीता को बधाई दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें