14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान चलाने के बाद भी जाम की समस्या से नहीं मिल रहा निजात

अभियान चलाने के बाद भी जाम की समस्या से नहीं मिल रहा निजात निर्मली. नगर पंचायत अन्तर्गत मुख्य मार्ग में अतिक्रमण की वजह से सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण से निजात दिलाने हेतु स्थानीय प्रशासन की तमाम कोशिशें बेकार […]

अभियान चलाने के बाद भी जाम की समस्या से नहीं मिल रहा निजात निर्मली. नगर पंचायत अन्तर्गत मुख्य मार्ग में अतिक्रमण की वजह से सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमण से निजात दिलाने हेतु स्थानीय प्रशासन की तमाम कोशिशें बेकार साबित हो रही है. ज्ञात हो कि कुछ महीने पूर्व मुख्य सड़क में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर डिवाईडर का निर्माण भी कराया गया. साथ ही नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्ति की दिशा में विशेष अभियान चलाये जाने की भी तैयारी की गयी. वहीं अभियान चलाये जाने के कुछ घंटे बाद ही पुन: अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकान सजा लिया जाता है. जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं मुख्य मार्ग के फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा उन लोगों के लिये कोई समुचित व्यवस्था नहीं करायी गयी है. वे सभी दुकान लगाकर अपने बच्चों व परिवारों का भरण पोषण कर रहे हैं. लेकिन नगर प्रशासन द्वारा फुटकर दुकानदारों के लिए वैकल्पिक नहीं कराये जाने से उन सबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक नगर में नो इंट्री नहीं लगाया जायेगा, तब तक अनुमंडल वासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकता है. जाम लगने का एक कारण गिनाते हुए लोगों ने यह भी बताया कि शहर में जाम की समस्या विशेष कर मुख्य मार्ग में बड़े व छोटे वाहन को खड़ी किया जाना भी है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने पूछने पर बताया कि शहर में अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिये फिर से अभियान चलाया जायेगा और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें