13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगजनी में 30 परिवार हुए बेघर

आगजनी में 30 परिवार हुए बेघर फोटो – 5कैप्सन – जला पड़ा घरसुपौल. जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर एक स्थित महादलित टोले में शुक्रवार को आग ने 30 परिवारों के 48 घरों को लील लिया. मालूम हो कि शुक्रवार को बिजली की चिनगारी से आग लग गयी. पीड़ित रामचंद्र सादा, चौटी […]

आगजनी में 30 परिवार हुए बेघर फोटो – 5कैप्सन – जला पड़ा घरसुपौल. जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर एक स्थित महादलित टोले में शुक्रवार को आग ने 30 परिवारों के 48 घरों को लील लिया. मालूम हो कि शुक्रवार को बिजली की चिनगारी से आग लग गयी. पीड़ित रामचंद्र सादा, चौटी सादा, शंकर सादा, विशो सादा, गुजन सादा, पालजी सादा, टीरण सादा, ननकू सादा, प्रेम सादा, जय कृष्ण सादा, मिथिलेश सादा, अर्जुन सादा, कमल सादा, मुसाय सादा, शिव शंकर सादा, पप्पू सादा आदि ने बताया कि वे सभी दैनिकी मजदूरी के लिए आस पड़ोस के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे. उन्हें जैसे ही आग लगने की सूचना प्राप्त हुई वे सभी दौड़ पड़े, लेकिन हवा के तेज झोंके रहने के कारण लोगों को आग पर काबू पाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. वहीं ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए छह पंपसेट का उपयोग कर पानी का छिड़काव किया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर दमकल वाहन भेजा, जहां कई घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ितों ने बताया कि इस घटना ने उन सबों को बेघर कर दिया है. मामले के बाबत पीड़ितों ने अंचल कार्यालय को आवेदन देकर समुचित सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें