23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्विरिोध नर्विाचित हुई पंसस सदस्या रूबी

निर्विरोध निर्वाचित हुई पंसस सदस्या रूबीफोटो-16कैप्सन – पंसस पद पर निर्विरोध निर्वाचित रूबी कुमारी अपने समर्थकों के साथ.छातापुर. पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत नामांकन की संवीक्षा के उपरांत नाम वापसी के पहले दिन बुधवार को पंसस क्षेत्र संख्या 33 से रूबी कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. उक्त क्षेत्र संख्या से दो […]

निर्विरोध निर्वाचित हुई पंसस सदस्या रूबीफोटो-16कैप्सन – पंसस पद पर निर्विरोध निर्वाचित रूबी कुमारी अपने समर्थकों के साथ.छातापुर. पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत नामांकन की संवीक्षा के उपरांत नाम वापसी के पहले दिन बुधवार को पंसस क्षेत्र संख्या 33 से रूबी कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. उक्त क्षेत्र संख्या से दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल कराया गया था, जहां एक उम्मीदवार के नाम वापसी लेने के साथ ही रूबी कुमारी निर्विरोध घोषित किया गया. रूबी कुमारी चरणे पंचायत के निवर्तमान मुखिया सुरेन्द्र नारायण सरदार की पुत्रवधू तथा अजीत कुमार की पत्नी हैं. छातापुर प्रखंड प्रमुख सीट अनुसुचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो जाने के कारण रूबी कुमारी प्रखंड प्रमुख पद की प्रबल दावेदार बतायी जा रही है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो परवेज आलम ने बताया कि चरणे पंचायत स्थित पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 33 पर दो अभ्यर्थियों रूबी कुमारी पति अजीत कुमार तथा संजू देवी पति दीपक कुमार ने नामजदगी का परचा भरा था. जिसमें संजू देवी ने बुधवार को अपना नाम वापस ले लिया. इस प्रकार रूबी देवी के एक मात्र अभ्यर्थी रहने की स्थिति उन्हें निर्विरोध घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें