सुपौल : सरकार द्वारा लागू किये गये नये एक्साइज ड्यूटी नियमावली के विरोध में जिले के सर्राफा व्यवसायियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल मंगलवार को 35 वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान सर्राफा व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर विरोध प्रदर्शन किया. संघ के जोनल सचिव प्रमोद कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता एवं अड़ियल रवैये के कारण सर्राफा व्यवसायियों के समक्ष नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है. उनका व्यवसाय पूरी तरह ठप है,
जिसके कारण व्यापारियों के साथ ही स्वर्ण शिल्पकारों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मांगे पूरी होने तक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. बताया कि आंदोलन के तहत बुधवार को जिले के सिमराही बाजार में व्यवसायियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में फोर लेन एनएच 57 सड़क को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल, सचिव आनंद अग्रवाल, अरुण ठाकुर, मुकेश ठाकुर, राम ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, भरत आदि मौजूद थे.