सुपौल : अनुमंडल मुख्यालय स्थित लहेड़ी टोला में शनिवार की देर संध्या एक किराना दुकान में आग लगने से सभी आवश्यक कागजात सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. पीड़ित गृह स्वामी राम लाल साह ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वे दुकान बंद कर घर में सो रहे थे. देर रात अचानक नींद खुलने पर उन्होंने पाया कि उनके दुकान के वेंटिलेटर से धुआं निकल रहा है. दुकान के भीतर आग की लपटें भी दिखी. यह देख श्री साह ने शोर मचाया.
हो हल्ला सुनते ही आस पड़ोस के लोग एकजुट हुए. घटना की जानकारी अग्निशमन कार्यालय को दी. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल वाहन को घटना स्थल पर भेजा. इसके बाद वेंटिलेटर के सहारे पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखा सभी सामान सहित आवश्यक कागजात जल गया. इस घटना में डेढ़ लाख से अधिक का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं आगजनी में हुई क्षति के बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर समुचित सहायता दिलाने की मांग की है.