25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी . नुक्कड़ सभा व प्रभात फेरी का आयोजन गांव-गांव में शुरू हुआ अभियान

राज्य में एक अप्रैल से लागू हो रहे शराबबंदी को लेकर गांव-गांव में अभियान शुरू कर दिया गया है. एक ओर जहां प्रशासनिक महकमा तैयारियों में व्यस्त है वहीं दूसरी ओर आम लोग, समाजसेवियों ने भी गांव को गोद लेकर शराब बंदी मुहिम में अपना सहयोग देना शुरू किया है. सुपौल : सदर प्रखंड के […]

राज्य में एक अप्रैल से लागू हो रहे शराबबंदी को लेकर गांव-गांव में अभियान शुरू कर दिया गया है. एक ओर जहां प्रशासनिक महकमा तैयारियों में व्यस्त है वहीं दूसरी ओर आम लोग, समाजसेवियों ने भी गांव को गोद लेकर शराब बंदी मुहिम में अपना सहयोग देना शुरू किया है.

सुपौल : सदर प्रखंड के हरदी पूरब पंचायत क्षेत्र में रविवार को लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया़ इस दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को नशे से होने वाली क्षति की जानकारी दी गयी़, ताकि नशा मुक्त समाज की स्थापना का आह्वान किया गया़ प्रदेश संयोजक डॉ कुमार ने सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में हरदी पूरब पंचायत को नशा मुक्त पंचायत बनाने हेतु गोद लेने की घोषणा की़
कहा कि आने वाले दिनों में यह पंचायत जिला व प्रदेश के लिए दर्पण का काम करेगा़ अभियान को लेकर पंचायत क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकाली गयी़, जिसमें ग्रामीणों ने शामिल होकर शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार, पान पत्ती छोड़कर खाओ सेब अनार- उम्र बढ़ाने का सपना होगा साकार तथा घर-घर पहुंचे यह संदेश- नशा मुक्त हो अपना प्रदेश, लोहिया यूथ ब्रिगेड करे पुकार- नशा मुक्त हो हमारा बिहार जैसे नशा विरोधी नारे भी लगाये़
मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने धूम्र पान व अन्य प्रकार के नशे का त्याग करने का भी संकल्प लिया़ मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते डॉ अमन ने कहा कि आज 90 प्रतिशत युवा नशे का शिकार है़ जिससे शारीरिक व मांसिक उर्जा की क्षति होती है़ घरेलू हिंसा व अपराध के मामले बढ़ रहे है़ं उन्होंने नशा को अभिसाप बताते हुए इसे जीवन को नष्ट करने का कारण बताया़ कहा कि किसी भी प्रकार का नशा नुकसान देह है़
लोगों को इससे शारीरिक, आर्थिक व मांसिक क्षति पहुंचती है़ लिहाजा नाश का कारण नशा से दूर रहना जरूरी है़ इस अवसर पर नरेश कुमार राम, शंभू यादव, अशोक यादव, इंद्र नारायण यादव , ललिय यादव, अर्जन यादव, शंभू स्वर्णकार, प्रीतक कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार, नरेश यादव, छोटेलाल यादव, शाबीर बक्खो, ललन यादव, उत्तम लाल यादव, तारणी यादव, कुंदन कुमार, मदन मेहता, प्रसादी शर्मा, डोमी शर्मा आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें