सुपौल : प्रखंड युवा जनता दल यू की बैठक स्थानीय विवाह भवन में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल की अधक्षता में हुई़ जिसमें आगामी 20 फरवरी को होने वाली जिला युवा जद यू सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया़ युवा जद यू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने जानकारी देते बताया कि युवा सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे़
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा जद यू प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद के उप सभापति मो हारुण रशीद समेत विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव एवं विधायक वीणा भारती शामील होंगे़ श्री यादव ने कहा कि सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर बल दिया जायेगा़ बैठक में नगर अध्यक्ष पप्पू साह, प्रवीण कुमार मंडल, राज कुमार साह, हरिमोहन विश्वास, प्रभाष कुमार, मो राजा हुसैन, अजय कुमार अजनबी, मो कमाल, प्रदीप कुमार साह, मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार साह, ब्रजेश कुमार, सागर कुमार, राज कुमार मंडल, जयराम कुमार कामत, मो सिकंदर, मो जूबेर आलम, मो साहेब, अशोक साह, मो अतिउर रहमान, नागो मरीक, नीतेश कुमार, कृष्णा कुमार, राकेश कुमार मेहता, धीरेंद्र कामत, अजय कुमार आजाद, संजय मलहोत्ता, शमशेर आलम, सुभय राज आदि मौजूद थे़