अपराधिक घटनाओं में निर्दोष को बचाना व दोषियों को सजा दिलाना पहली प्राथमिकता : एसपी
Advertisement
अपासी सौहार्द के लिए आगे आयें महिलाएं
अपराधिक घटनाओं में निर्दोष को बचाना व दोषियों को सजा दिलाना पहली प्राथमिकता : एसपी वीरपुर : वीरपुर अनुमंडलीय थाना परिसर में रविवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव और जिला पुलिस पदाधिकारी डाॅ कुमार ऐकले की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासन और नागरिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक में वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से […]
वीरपुर : वीरपुर अनुमंडलीय थाना परिसर में रविवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव और जिला पुलिस पदाधिकारी डाॅ कुमार ऐकले की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशासन और नागरिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक में वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से आये लोगों ने स्थानीय समस्याओं से डीएम व एसपी को अवगत कराया़ बैठक में कुशहा त्रासदी के बाद क्षेत्र में बालू के कारण प्रभावित किसानों का मुद्दा छाया रहा़ बैठक में सांप्रदायिक सद्भाव से जुड़े मामले पर भी चर्चा हुई़
साथ ही गैस एजेंसी की मनमानी,अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में दवा और डॉक्टर की कमी,भीमनगर ओपी में जीप और लैंड लाइन,वीरपुर अनुमंडल में बालिका उच्च विद्यालय की समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किया गया़ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि अपराधिक घटनाओं में निर्दोष को बचाना और दोषियों को हर हाल में सजा दिलाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी़ वहीं जिला पदाधिकारी ने कहा कि मानव विकाश इंडेक्स के दायित्व हमारा है
जिनसे लड़ना हमारा कर्त्तव्य है़ डीएम ने कहा कि आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा़ उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि समस्या को लेकर नेपाल सुनसरी के सीडीओ से बाते चल रही है़ कहा किसान मत्स्यपालन, मखान, सिंघाड़ा पालन कर अपनी जीविका को सुदृढ़ कर आमदनी बढ़ा सकते है़ बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह,भूमि सुधार उप समाहर्ता इफ्तकार अहमद,एसडीपीओ सुधीर कुमार,बीडीओ रचना भारतीय, अंचलाधिकारी आशीष कुमार, इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा, प्रमुख प्रभा देवी खेड़वार के साथ कई समाजसेवी ने अपने अपने संबोधन में अनुमंडल क्षेत्र से जुड़ी समस्या से पदाधिकारियों को अवगत कराया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement