21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण के लिए दान करेंगे जमीन

छातापुर : आइपीपीइ द्वितीय अंत्योदय मिशन के तहत प्रखंड के विभिन्न वार्डों में इन दिनों ग्रामसभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2016 में संचालित की जाने वाली योजनाओं के चयन के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी देखी जा रही है. इसी क्रम में लक्ष्मीपुर खुंटी पंचायत […]

छातापुर : आइपीपीइ द्वितीय अंत्योदय मिशन के तहत प्रखंड के विभिन्न वार्डों में इन दिनों ग्रामसभा का आयोजन कर योजनाओं का चयन किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2016 में संचालित की जाने वाली योजनाओं के चयन के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी देखी जा रही है. इसी क्रम में लक्ष्मीपुर खुंटी पंचायत के वार्ड नंबर सात व आठ में वार्ड सभा का आयोजन किया गया.

वार्ड नंबर सात की वार्ड सदस्य गीता देवी तथा वार्ड नंबर आठ में कौशल्या देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी राहुल डेनो, बीडीओ मो परवेज आलम, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा हिमेश कुमार मुखिया, किशोर कुमार मुन्ना सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
सभा के दौरान सड़क पुल- पुलिया पीसीसी सड़क, नाला व निजी जमीन पर शौचालय सहित कई भवन निर्माण को लेकर योजनाओं का चयन किया गया. वार्ड नंबर सात में सभा के दौरान खास बात यह रही कि वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंच पथ के लिए निकट वर्ती जमींदारों ने अपनी निजी जमीन देने का प्रस्ताव रखा. रास्ते के अभाव में बच्चों सहित संबंधितों को केंद्र तक आने जाने में परेशानी हो रही थी.
वार्ड सभा में ग्रामीण दुर्गानंद यादव, भूमि राम, बालेश्वर यादव, रंजीत कुमार उर्फ लड्डू यादव, सदानंद शर्मा, भोगेंद्र राम, शिव नारायण राम, बुद्ध नारायण राम, देवन मंडल, बबलू मोदी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें