Advertisement
शिकायतों का अब प्रखंड स्तर पर होगा निबटारा
सुपौल : जन शिकायत के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. जिलाधिकारी ने इस बाबत पत्र जारी कर प्रभारी पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर आम जनता की शिकायतों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन […]
सुपौल : जन शिकायत के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. जिलाधिकारी ने इस बाबत पत्र जारी कर प्रभारी पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर आम जनता की शिकायतों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करने की बात कही है.
जारी आदेश के मुताबिक डीसीएलआर रोजी कुमारी (मो-9771514067) को सुपौल, वरीय उप समाहर्ता ब्रज किशोर लाल (मो-9801727977) को पिपरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विश्वजीत हेंगरी (मो- 9431452256) को किसनपुर, जिला स्थापना उप समाहर्ता धर्मेश कुमार सिंह (मो नं- 9661426380) को सरायगढ़-भपटियाही, त्रिवेणीगंज डीसीएलआर गोपाल कुमार (मो- 8544412402) को त्रिवेणीगंज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार (मो-8271772347) को छातापुर, वीरपुर डीसीएलआर इफ्तेखार अहमद (मो-8544412399) को बसंतपुर, वरीय उप समाहर्ता अरुण कुमार (मो नं-9470871488) को राघोपुर, डीएसओ रविशंकर उरांव (मो-9470359154) को प्रतापगंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल (मो-9801823295) को निर्मली एवं निर्मली के डीसीएलआर सुधांशु शेखर (मो- 8544412400) को मरौना प्रखंड का प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement