14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौड़ने के दौरान मैदान में छात्रा हुई बेहोश

छातापुर : मुख्यालय स्थित मॉडर्न स्कूल के समीप अस्थायी मैदान में मंगलवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम में व्यवस्था की पोल खुल गयी. छात्रा वर्ग के लिए आयोजित 400 मीटर की दौड़ में शामिल प्रतिभागी मध्य विद्यालय नरहैया में कक्षा आठ की छात्रा गुलशन खातून दौड़ने के क्रम में बेहोश होकर गिर गयी. छात्रा […]

छातापुर : मुख्यालय स्थित मॉडर्न स्कूल के समीप अस्थायी मैदान में मंगलवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम में व्यवस्था की पोल खुल गयी. छात्रा वर्ग के लिए आयोजित 400 मीटर की दौड़ में शामिल प्रतिभागी मध्य विद्यालय नरहैया में कक्षा आठ की छात्रा गुलशन खातून दौड़ने के क्रम में बेहोश होकर गिर गयी.

छात्रा के नीचे गिरते ही प्रधानाध्यापक अबुजर गफ्फारी सहित आयोजनकर्ता दौड़े और छात्रा को बेहोशी अवस्था में उठाने के बाद पानी-पानी चिल्लाया, लेकिन मौके पर पानी की व्यवस्था भी नहीं थी. कुछ लोग पानी लाने समीप के बस्ती पर भाग कर गये.

हैरत की बात है कि प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय निर्देश के तहत आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा कर्मियों की टीम की मौजूदगी होनी थी.
खेल के नाम पर हो रही खानापूर्ति
हद तो तब हो गयी जब पानी उपलब्ध नहीं रहने के बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. छात्रा की स्थिति नाजुक होने के बाद विद्यालय प्रबंधन के लोग उसे लेकर पीएचसी की ओर भागे. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कई प्रधानाध्यापकों ने बताया कि विभागीय स्तर से आयोजन की सफलता व व्यवस्था के लिए राशि का आवंटन होता है. बावजूद इसके अन्य व्यवस्था तो दूर आयोजन स्थल पर एक ग्लास पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें