17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 पर प्राथमिकी

किसनपुर : बिजली चोरी के मामले में थाना क्षेत्र के अंदौली पंचायत स्थित राइन टोला से 13 लोगों के ऊपर विद्युत विभाग द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि राइन टोला के मो मकलूम, मो बासील, मो गफ्फार, मो जाकीर अहमद, मो जमरुद्दीन, मो मजलूम, मो […]

किसनपुर : बिजली चोरी के मामले में थाना क्षेत्र के अंदौली पंचायत स्थित राइन टोला से 13 लोगों के ऊपर विद्युत विभाग द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि राइन टोला के मो मकलूम, मो बासील, मो गफ्फार, मो जाकीर अहमद, मो जमरुद्दीन, मो मजलूम, मो इसलाम, मो सफरुद्दीन, मो जबरुल,मो सिराजुल, मो बसीर, मो इसमाइल व मो उस्मान के ऊपर विद्युत विभाग द्वारा एक लाख 44 हजार 885 रुपये जुर्माना लगाया गया है.

बताया कि प्रति आरोपियों को 11 हजार 145 रुपये कि दर से विभाग को राशि चुकता किया जाना था. संबंधितों को राशि जमा किये जाने को लेकर िबजली विभाग द्वारा समय भी दिया गया था. बावजूद इसके उक्त लोगों द्वारा राशि जमा नहीं करायी गयी. इसी के तहत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता के आवेदन के आलोक में किसनपुर थाना पुलिस ने कांड संख्या 14/16 अंकित कर छानबीन प्रारंभ कर दी है. प्राथमिकी दर्ज होने से आरोपियों में हड़कंप है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें