7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों की नहीं सुधर रही स्थिति

स्कूलों की नहीं सुधर रही स्थितिकहीं शिक्षक गायब, तो कहीं मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी फोटो-10 व 11कैप्सन- मालदह टोला पूर्व में बातचीत में मशगुल शिक्षक व प्रावि मोहनपुर में चोखा के साथ चावल खाते बच्चे. प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र स्थित संचालित शिक्षा व्यवस्था विभाग व विद्यालय प्रबंधन का भेंट चढ़ा हुआ है. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों […]

स्कूलों की नहीं सुधर रही स्थितिकहीं शिक्षक गायब, तो कहीं मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी फोटो-10 व 11कैप्सन- मालदह टोला पूर्व में बातचीत में मशगुल शिक्षक व प्रावि मोहनपुर में चोखा के साथ चावल खाते बच्चे. प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र स्थित संचालित शिक्षा व्यवस्था विभाग व विद्यालय प्रबंधन का भेंट चढ़ा हुआ है. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन की लचर व्यवस्था के कारण बच्चों की उपस्थिति व एमडीएम का संचालन भगवान भरोसे है. विभागीय स्तर से निगरानी नहीं होने का नतीजा है कि नामांकन के अनुपात में छात्रों की उपस्थिति नगण्य रहती है. एमडीएम का संचालन भी गुरुजी की मरजी पर ही चलता है. शैक्षणिक माहौल का अभाव दिखने वाले इन विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति भी अनियमित ही रहती है. उदाहरण स्वरूप प्रा वि परियाही मालदह टोला पूर्व की बात करें, तो यहां 172 छात्रों का नामांकन हैं, जबकि बुधवार को उक्त विद्यालय में मात्र आठ बच्चे ही उपस्थित थे, जो वर्ग कक्ष के एक कोने में खेलते नजर आये. प्रधानाध्यापिका मशुदा खातून अपने पति मो निजाम के साथ तथा सहायक दो शिक्षिकाएं एक कक्ष में बैठ कर बातचीत में मशगुल थीं. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वे कार्यालयी कार्य निबटा रही हैं. वहीं रसोई घर में तालाबंद रहने पर बताया कि गांव में आयोजन है. इसे लेकर एमडीएम नहीं पकाया जा सका. इधर प्रावि मोहनपुर की बात करें, तो यहां नामांकित दो सौ छात्रों में 25 की मौजूदगी थी. प्रधानाध्यापक शकील अहमद हाजिरी बना कर गायब थे. सहायक शिक्षक पंकज कुमार ठाकुर बिना सूचना के ही पांच जनवरी से लगातार अनुपस्थित हैं. रसोइया ने बताया कि एचएम द्वारा उपलब्ध करायी गयी सामग्री से भोजन बनता है. सहायक शिक्षक बिन्दुल प्रसाद यादव, रामदत्त राम, नशीमा बानों ने बताया कि एचएम किसी कार्य को लेकर बीआरसी गये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें