विभागीय उदासीनता का भेंट चढ़ रहा पंचायत सरकार भवन हेडिंग——भवन निर्माण में विभाग सुस्त शिवानंद मिश्र ————— फोटो – 13कैप्सन – निर्माणाधीन भवन एक वर्ष में कराया जाना था पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य93 लाख से लेकर एक करोड़ की लागत से बनाया जाना है पंचायत सरकार भवनस्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को मिला था निर्माण कार्य का जिम्माविभागीय लापरवाही के कारण निर्मित भवन जोह रहा उद्धारक की बाटप्रतिनिधि, सुपौलपंचायतों का समुचित विकास हो. इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा जिले भर में 13 वें वित्त योजना के तहत दर्जनों पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराये जाने की दिशा में पहल की गयी. साथ ही भवन निर्माण को लेकर योजना एवं सम विकास विभाग को राशि भी मुहैया करायी गयी. राशि के आवंटन होने के साथ ही विभाग द्वारा भवन निर्माण कार्य की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य प्रारंभ किया गया. सर्वे कराये जाने के बाद भूमि उपलब्ध होते ही विभाग द्वारा भवन निर्माण की दिशा में पहल किया गया. उक्त भवन निर्माण का जिम्मा योजना एवं विकास विभाग व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल सुपौल को सौंपा गया. आलम यह है कि कुछ पंचायत भवन कार्य को पूर्ण भी कर लिया गया है. साथ ही कई स्थानों पर कार्य जारी रहने की भी सूचना मिल रही है. 29 में से मात्र चार भवन बन कर हैं तैयारजिले भर में 13 वीं वित्त आयोग के तहत 29 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना था. उक्त भवन निर्माण कराये जाने का जिम्मा योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को दिया गया. साथ ही लगभग 93 लाख से एक करोड़ के बीच की लागत से बनने वाले पंचायत भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि एक वर्ष निर्धारित की गयी. लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण अब तक महज चार स्थानों पर भवन को तैयार कराया गया है. लेकिन उक्त भवन भी संवेदक द्वारा विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया है. निर्मित भवन की स्थिति है बदतर मालूम हो कि विभाग द्वारा मल्हनी पंचायत स्थित योजना संख्या 133 एफ 2/2013-14 के तहत मधेपुरा जिले के बभनी निवासी संवेदक रंजीत कुमार सिंह द्वारा चिह्नित स्थल पर बीते एक मार्च 2014 को कार्य प्रारंभ किया गया. साथ ही 28 फरवरी 2015 को कार्य संपन्न किया गया. विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार उन्हें अब तक निर्माणाधीन भवन का चार्ज नहीं दिया गया है. विभाग द्वारा यह भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी की जिले में कुल चार पंचायत सरकार भवन बन कर तैयार है. जिसमें से एक भवन का भी उन्हें चार्ज नहीं मिला है. लोगों का मुंह चिढ़ा रहा भवन लोगों ने सोचा था कि अब पंचायत के हरेक समस्या का निदान स्थानीय स्तर पर ही हो जायेगा. बताया कि विभाग द्वारा खेत में भवन निर्माण कराया गया. लेकिन उक्त भवन तक पहुंचने को लेकर पहुंच पथ भी नहीं बनाया गया है. बताया कि करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरकार भवन में कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने से लोग हताश व निराश है. साथ ही भवन निर्माण को तकरीबन एक वर्ष पूर्ण होने को है. बावजूद इसके संबंधित विभाग द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है. बताया कि एक तरफ जहां सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच रही है. वहीं निर्माणाधीन भवन लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है. भवन की स्थिति हो रही जर्जर आलम यह है कि नव निर्मित भवन के आसपास भारी मात्रा में कचरा फैला हुआ है. साथ ही भवन के बाहरी हिस्से पर कराया गया रंग रोगन भी बरबाद हो रहा है. वहीं भवन के समुचित देख भाल नहीं कराये जाने के कारण मुख्य द्वार पर लगे लोहे की ग्रिल जंग के हवाले हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भवन निर्माण के समय विभाग द्वारा समुचित देख रेख नहीं की गयी. भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा मानक अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं कराया गया है. लोगों ने यह भी बताया कि गुणवत्तायुक्त भवन निर्माण नहीं कराये जाने के कारण भवन के अंदर के हिस्से की दीवार सीपेज के हवाले है.कहते हैं सहायक अभियंता सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा राशि का आवंटन नहीं किया गया है. राशि आवंटन के अनुरूप कार्य कराया गया है.
BREAKING NEWS
विभागीय उदासीनता का भेंट चढ़ रहा पंचायत सरकार भवन
विभागीय उदासीनता का भेंट चढ़ रहा पंचायत सरकार भवन हेडिंग——भवन निर्माण में विभाग सुस्त शिवानंद मिश्र ————— फोटो – 13कैप्सन – निर्माणाधीन भवन एक वर्ष में कराया जाना था पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य93 लाख से लेकर एक करोड़ की लागत से बनाया जाना है पंचायत सरकार भवनस्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को मिला था निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement