400 मीटर दौड़ में बबीता व प्रमोद में ने मारी बाजी प्रतिनिधि, सुपौल बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम के तहत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय डीहटोला करिहो परिसर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीइओ नरेंद्र झा किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ. जिसमें प्रीति कुमारी,मनीषा कुमारी, शिल्पा कुमारी व ब्यूटी कुमारी ने प्रस्तुत किया. मौके पर संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत आने वाल विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने खेल के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. जिसमें 100 मीटर की दौड़ में मवि करिहो के संदीप कुमार ने प्रथम व जय प्रकाश भारती ने दूसरा स्थान हासिल किया. 400 मीटर दौड़ में मति करिहो बबीता कुमारी ने पहला व प्रमोद कुमार ने दूसरा, 400 मीटर रिलै दौड़ में मवि लाउॅढ़ के श्यामल किशोर कामत ने प्रथम व मवि करिहो के संदीप कुमार ने द्वितीय, लंबी कूद में संमवि बाराटोल के रामानंद मंडल ने पहला व मवि करिहो के ह्रदय कुमार ठाकुर न दूसरा, कबड्डी में मवि लाउढ़ के श्यामल किशोर कामत प्रथम व रमेश कुमार द्वितीय, बॉलीवाल में मवि करिहो के विवेकानंद कुमार ने प्रथम व देवशंकर कुमार ने दूसरा, पेंटिग्स में अनिता कुमारी प्रथम व सुधा कुमारी दूसरा, क्वीज में महेश कुमार पहला व राजदेव कुमार दूसरा, सुगम संगीत में मंजू कुमारी पहला व देवता भारती ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा वर्ल्ड प्रतियोगिता में वर्ग 01 से 05 व 06 से 08 के बीच प्रतियोगिता, कविता लेखन व कंप्रीहेंशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया बिक्रम मंडल, सरपंच रामनारायण मंडल, श्याम किशोर कामत, संकुल समन्वयक उपेंद्र प्रसाद मंडल, संयोजिका सुधा कुमारी, प्रमोद पासवान, ह्रदय कुमार, देव शंकर कुमार, प्रमोद पासवान, ह्रदय कुमार, सोनू कुमार, रमेश कुमार, देवता भारती, मंजू कुमारी, प्रवीण कुमार, महेश कुमार, रामनंद मंडल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
400 मीटर दौड़ में बबीता व प्रमोद में ने मारी बाजी
400 मीटर दौड़ में बबीता व प्रमोद में ने मारी बाजी प्रतिनिधि, सुपौल बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम के तहत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय डीहटोला करिहो परिसर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीइओ नरेंद्र झा किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement